मध्य प्रदेश

ग्वालियर हाईकोर्ट: बाबासाहेब प्रतिमा विवाद में पटवारी ने CM से दखल की मांग की

भोपाल, BDC NEWS

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना में आ रही बाधाओं को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक कड़ा पत्र लिखा है। पटवारी ने सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और प्रतिमा की स्थापना सुनिश्चित करने की मांग की है।

अपने पत्र में, पटवारी ने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना न्यायालय की अनुमति और संविधान के सम्मान में शुरू की गई थी। हालांकि, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है। उन्होंने इस विरोध को “चिंताजनक” बताते हुए कहा कि यह “संविधान और सामाजिक न्याय की भावना के खिलाफ” है।

पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह विरोध उनकी “मौन सहमति और संरक्षण” में पनप रहा है। उन्होंने तीखा सवाल किया, “यदि संविधान निर्माता की प्रतिमा न्याय के मंदिर में स्थापित नहीं होगी, तो फिर कहां होगी?”

उन्होंने राज्य सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। पटवारी ने कहा कि सरकार की यह निष्क्रियता न केवल न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि “सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा” बन सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह विरोध उग्र रूप लेता है और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले में तत्काल दखल दें। उन्होंने मांग की कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना शीघ्र कराई जाए और विरोध करने वाले तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

पटवारी ने यह भी दोहराया कि कांग्रेस पार्टी संविधान, सामाजिक न्याय और समरसता के मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि न्यायालय जैसे गरिमामय स्थान पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाना इन मूल भावनाओं को सम्मानित करने जैसा है। Sources

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *