गुना में सड़क हादसा: इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार पलटी, 7 लोग घायल

हादसे का शिकार हुई कार। सोशल मीडिया

गुना. BDC News
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक भीषण सड़क हादसे में इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य समेत उनके परिवार के सात लोग घायल हो गए। यह हादसा रविवार सुबह गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर हुआ, जब उनकी कार एक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।

गाय को बचाने में हुआ हादसा

रिंकेश वैश्य अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन के बाद अपने पैतृक गांव बदरवास आए थे और रविवार को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए खोकर गांव जा रहे थे। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर अचानक एक गाय कार के सामने आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पलट गई।

गंभीर रूप से घायल बच्चे को ग्वालियर रेफर किया गया

इस हादसे में कार में सवार सभी सात लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत गुना के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *