मध्य प्रदेश

Damoh News : अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक-प्राचार्य होंगे सम्मानित : कलेक्टर

  • विकासखण्डवार 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा बैठक

    मुख्य बिंदू
  • प्रतिमाह माता-पिता के साथ स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग होगी।
  • जिला परियोजना समन्वयक प्लान कर सभी स्कूलों को दे।
  • जिला परियोजना समन्वयक एक सेल बनाएं उसके माध्यम से स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • 1 जून 2024 से नया सत्र शुरू होगा।

BDC NEWS रंजीत अहिरवार दमोह 03 May 2024

Damoh News : विकासखण्डवार 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा बैठक दमोह में हुई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला परियोजना समन्वयक और जिला शिक्षा मिशन के अधिकारियों के साथ रिजल्ट को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि शाला त्यागी बच्चों को शाला में लाने स्कूल वाइज कैसे वापस ला सकते हैं प्लान बनाएं साथ ही कहा स्कूलों में आवश्यकता से अधिक और जहां आवश्यकता से कम शिक्षक है प्लान कर व्यवस्थित किया जाए। नॉन टीचिंग कार्यों में लगे शिक्षकों को वापस स्कूल भेजा जाए।


एप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति होगी। उन्होंने कहा हर शिक्षक टीचिंग टाइम में स्कूल में उपस्थित रहेगा सभी को सार्थक एप में लेकर आया जाएगा। अगले शिक्षण शास्त्र से शिक्षकों की उपस्थिति इसी ऐप से होगी। टाइम टेबल से पढ़ाई होगी। वह स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। समय सीमा में जिले के सभी स्कूलों में टाइम टेबल से पढ़ाई हो, इसकी मॉनिटरिंग होगी इस शिक्षण सत्र से व्यवस्था शुरू होगी। वह स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। समय सीमा में टाइम टेबल बनाया जाए और सभी स्कूलों में टाइम टेबल 1 जून से बना लिया जाए और उस अनुसार पढ़ाई कराई जाये।


समीक्षा बैठक में कहा हर स्कूलों में अब मासिक, त्रैमासिक और छह मासिक परीक्षा ली जाएगी। पेपर एक जैसे जिला स्तर से सेट होंगे परीक्षा की मॉनीटरिंग भी की जाएगी। 31 दिसंबर तक कोर्स पूर्ण करना है, प्लान तैयार कर लिया जाये। दिसंबर के बाद रिवीजन पढ़ाई शुरू होगी। स्कूलों की पढ़ाई की रेगुलर मॉनीटरिंग की जाएगी इस हेतु जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को आदेशित किया जाएगा वह निश्चित तिथियों में जाकर स्कूल चेक करेंगे।

  • पालक शिक्षक मीटिंग हर माह होगी, कलेक्टर भी होंगे शामिल
  • अच्छे काम पर शिक्षकों-प्राचार्यों का होगा सम्मान
  • लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।
  • स्किल, देश भक्ति, योग, शारीरिक शिक्षा जैसी बातें टाइम टेबल में शामिल की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *