Damoh News : कोदों की रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार
हेडलाइट्स
- पड़रिया खुर्दगांव की घटना
- जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
- सभी की हालात में सुधार हुआ
दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह के सिमरिया थाना क्षेत्र के पड़रिया खुर्द गांव निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य एक के बाद एक बीमार हो गए। सभी ने कुछ देर पहले कोदों की रोटी खाई थी। इसके बाद अचानक से पूरे परिवार की तबीयत खराब होने लगी। बीमार होने पर गंभीर हालत में शनिवार रात इलाज के लिए जिला अस्पताल ले लाया गया। जहां इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार हुआ।
जानकारी के अनुसार पड़रिया खुर्द गांव निवासी अखिलेश पिता धनपत अहिरवार 35 ने बताया शनिवार दोपहर घर में कोदों की रोटी बनी थी। घर के चार सदस्यों ने शाम को रोटी और सब्जी खाई उसके थोड़ी देर बाद पहले उल्टी शुरू हुई। उसके कुछ देर बाद एक-एक कर सभी को चक्कर आने लगे। जब घर के सभी लोग एक साथ बीमार हुए तो स्थानीय लोगों ने 108 वाहन के माध्यम से हटा सिविल अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद प्रिया पिता बृजेंद्र अहिरवार 3, धनपत पिता कंछेदी 55 और सुकतरानी पति धनपत 50 को दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां ड्यूटी डॉक्टर श्रैणिक बजाज के द्वारा सभी का इलाज शुरू किया गया। धीरे-धीरे सभी की सेहत में सुधार हो रहा है। बता दें ग्रामीण अंचलों में लोग अधिकांश कोदों की रोटी ही खाते हैं। कई बार अनाज अच्छी तरह से न धुलने के कारण इसी तरह से बीमार होते हैं और सभी को एक जैसे ही लक्षण रहते हैं।
भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो