मध्य प्रदेश

Damoh News : पागल सियार के हमले से चार घायल


दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS


दमोह जिले के तेजगढ़ रेंज वन परिक्षेत्र कौरता गांव में पागल सियार ने चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। पागल सियार ने जिन चार लोगों पर हमला किया है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।


घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सियार ने पहले 70 वर्षीय हरिबाई पर हमला किया फिर रतनसिंह आदिवासी के हाथ-पैर व मुंह पर हमला कर करके उसे घायल कर दिया। इसके बाद सियार ने 16 वर्षीय अभिषेक पिता राजकुमार राय एवं 42 वर्षीय अभिलाषा पति राजबहादुर राय निवासी कौरता को पैर में काटकर घायल कर दिया।बताया जा रहा है गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह की दादी हरिबाई घर में बैठी थी और अभिषेक राय घर में बैठकर टीवी देख रहा था, उसी वक्त अचानक से पागल सियार ने घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घायलों को परिजन जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

आर्थिक मदद का भरोसा

पागल सियार के हमले से जख्मी लोगों की जानकारी लगते ही डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौबे अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालचाल पूछकर वन्यजीव क्षतिपूर्ति पर मिलने वाली आर्थिक मदद दिलवाने की बात कही। घायलों के परिजन प्रवीण राय ने बताया कि एक सियार गांव के आसपास काफी दिनों से घूम रहा था, लेकिन वह पागल है इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। आमतौर पर सियार गांव की तरफ नहीं आता और न ही नुकसान पहुंचाता है लेकिन यह सियार पागल लगता है तभी उसने गांव की महिलाओं एवं पुरुष पर हमला किया। इसकी शिकायत तेजगढ़ रेंज डिप्टी रेंजर से की गई है, वहीं जंगली जानवर के इस हमले ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *