नरसिंहगढ़. BDC News
रक्षाबंधन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी बहनों के लिए बेहद खास बना दिया। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित ‘रक्षाबंधन उत्सव’ में उन्होंने प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हज़ार लाड़ली बहनों के खातों में योजना की नियमित किस्त 1,250 रुपये के साथ 250 रुपये का विशेष शगुन भी ट्रांसफर किया। इस तरह, बहनों को कुल 1,858.76 करोड़ रुपये की राशि मिली।
‘लाड़ली बहना’ योजना में बढ़ेगी राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों से वादा किया कि यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि “हम बहनों की राशि धीरे-धीरे बढ़ाएंगे। दीपावली के बाद भाई दूज से 1,500 रुपये दिए जाएंगे और हमारा संकल्प है कि यह राशि 3,000 रुपये तक पहुँचाई जाए।” इसके अलावा, उन्होंने 28 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपये भी दिए।
बचपन की यादें और ‘ऑपरेशन सिंदूर’
अपने संबोधन में सीएम ने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि बहनों का प्यार अनमोल होता है। उन्होंने रक्षाबंधन को सभी त्योहारों का राजा बताया और कहा कि जिस घर में बेटी होती है, वह घर स्वर्ग बन जाता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी की अमर कहानी का जिक्र करते हुए रक्षाबंधन के गहरे महत्व को समझाया।
सीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की और कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश था, और इस बार का रक्षाबंधन भी इसी भावना पर आधारित है।
कार्यक्रम की शुरुआत सीएम के रोड-शो से हुई, जहाँ बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें राखी बाँधी। बदले में सीएम ने भी बहनों पर फूल बरसाकर अपना आशीर्वाद दिया।