अनूपपुर: BDC news
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा तब हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बाइक को बचाने की कोशिश में पलटी बस
यह घटना चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हारी में सुबह करीब 11 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, शहडोल से अनूपपुर जा रही बस (नंबर CG 15 AB 0499) चिल्हारी गांव के अंदरूनी रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान, सामने से अचानक एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए बस को तेजी से मोड़ा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।
ग्रामीणों ने की मदद
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और कई यात्री बस के अंदर फंस गए। गांव के अंदर हुए इस हादसे को देखकर स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बुजुर्गों और महिलाओं समेत 8 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। चचाई थाना पुलिस ने बस चालक और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के अंदर संकरी सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोका जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।