बड़ी ख़बर

संसद परिसर में धक्का मुक्की.. शिवराज बोले- गुंडागर्दी है

नई दिल्ली. BDC NEWS
अंबेडकर को लेकर संसद से सड़क तक सियासी तलवारें खींची हुई हैं । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर संसद में घमासान हुआ।


संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद भिड़ गए। धक्का मुक्की में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। भाजपा कह रही है, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की। कांग्रेस और भाजपा ने मीडिया के समाने अपना-अपना पक्ष रखा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकाजुर्न खरगे और राहुल गांधी ने अपनी-अपनी बात कही। शिवराज बोले-गुंडागर्दी है, आज जो भी हुआ कल्पना के परे है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, शिवराज ने कहा कि “हमारी एक आदिवासी सांसद बहन श्रीमती कोन्याक ने जो कुछ कहा है, वो सुनकर व्यथा से हम भर जाते हैं। उन्होंने सभापति जी को शिकायत की है कि उनके साथ अशालीन, असभ्य, अमर्यादित व्यवहार किया गया। सभापति कह रहे हैं कि वह उनके पास रोती हुई आई थी।”


राहुल गांधी ने कहा, सब कुछ अडाणी पर चर्चा न हो इसके हथकंडे हैं। राहुल ने कहा कि मुख्य मुद्दे की शुरुआत तब हुई जब गौतम अदाणी मामले सामने आया था। बीजेपी ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। उसके बाद अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर बयान दिया। हम शुरुआत से कहते आए हैं कि बीजेपी की सोच एंटी आंबेडकर है। सीधे तौर पर गृह मंत्री ने अपनी सोच जाहिर कर दी।

हमारी मांग है कि अमित शाह अपने बयान के लिए माफी मांगे अपने पद से इस्तीफा दें। आज जब हम संसद भवन में जा रहे थे तो बीजेपी के सांसद ने हमें रोकने की कोशिश की और धक्कामुक्की दी। जो असल मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अदाणी के खिलाफ केस दर्ज है और अदाणी को पीएम मोदी देश बेच रहे हैं।

भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *