भगवा लव ट्रैप के पर्चे, आरएसएस-बजरंग दल के खिलाफ साजिश
इंदौर/भोपाल, भोपाल डॉट कॉम
प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है, “भगवा लव ट्रैप’ के पर्चे आरएसएस-बजरंग दल के खिलाफ साजिश है। धर्मांतरण और लव जिहाद के लाखों प्रमाण हैं। तभी तो सरकार को सख्ती के साथ लव जिहाद कानून लाना पड़ा। खुद की करतूत को छिपाने के लिए लव ट्रैप जैसे पर्चे बांटे जा रहे हैं। आप कश्मीर फाइल्स देखिए, द केरल स्टोरी देखिए, वहां आपको सच्चाई पता चलेगी।
मीडिया से चर्चा करते हुए ठाकुर ने इंदौर में दो दिन पहले बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ ‘भगवा लव ट्रैप’ के पर्चे बांटे जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बेटियां किसी हिंदू को अपना जीवन साथी चुनती हैं, तो उसमें गलत क्या है। हिंदू अपनी पत्नी को पूरी इज्जत के साथ गृहलक्ष्मी बनाकर रखता है।
मुफ्ती का बयान भी आया
मामले में मुफ्ती का भी बयान आया है, उन्होंने पर्चे को सही बताया है। उनका कहना है पर्चे में कुछ भी गलत नहीं लिखा है। मुस्लिम बहनें बाहर निकलें तो अपने भाई-बहन या परिवार के साथ ही निकलें।
गृह मंत्री सख्त है मामले में
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कह चुके हैं, मामले में जांच के आदेश दिए गए। धारा 153 तहत कार्रवाई की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शांति भंग करने और भ्रम फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।