बड़ी ख़बर

विंग कमांडर अभिनंदन को ‘गिरफ्तार’ करने वाला पाकिस्तानी मेजर TTP हमले में ढेर

नई दिल्ली: BDC NEWS

पाकिस्तान के मेजर मुईज अब्बास शाह, जिसने 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में ‘गिरफ्तार’ करने का दावा कर सुर्खियां बटोरी थीं, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाकों के हमले में मारा गया। इस हमले में पाकिस्तानी सेना का लांस नायक जिबरान भी जान गंवा बैठा।

चकवाल से ताल्लुक रखने वाला मेजर मुईज अब्बास शाह पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का एक अधिकारी था। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि वह एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया, जिसमें TTP के 11 लड़ाके भी मारे गए।

अभिनंदन की ‘गिरफ्तारी’ और भारत की कूटनीतिक जीत: मेजर मुईज अब्बास शाह का नाम तब चर्चा में आया था जब 2019 में बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 बाइसन जेट तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तानी सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घायल अवस्था में अभिनंदन को मेजर मुईज अब्बास शाह ने ‘गिरफ्तार’ कर लिया था। हालांकि, भारत के कड़े कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल वापस भारत भेजना पड़ा था, जो भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी गई थी।
भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *