बड़ी ख़बर

अपने रंग में आई गर्मी, तप रहा MP

भोपाल। 30 मार्च 2021

गर्मी अपने रंग में आ गई है। तप रहा है प्रदेश। प्रदेश के करीब 10 जिलों में गर्म हवाएं चल रही हैं। मार्च के अंतिम दिनों में तापमान 41 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है, यह बीते दस साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।
मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बीडीसी न्यूज को बताया कि प्रदेश में गुजरात और राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के चलते प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, मार्च में अभी तक तापमान केवल 36 डिग्री तक ही पहुंचता था, पहली बार 10 साल के बाद तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है, यह मौसम अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है।

खजुराहो@43

प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, शहडोल, सागर संभाग के जिले जमकर तप रहे हैं। सबसे अधिक पारा खजुराहो में रहा है, जहां 43 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है। दो अप्रैल के बाद राहत की उम्मीद है। इसकी वजह प्रदेश में नार्थ ईस्ट हवाओं का दौर रहेगा, जिसके चलते तापमान में दो से 4 डिग्री की कमी आएगी। राजधानी में मौसम के मिजाज की बात करें तो भोपाल का तापमान 41 डिग्री है, जिसमें और उछाल आने की संभावना है।

पारा 40 पार रहा

होशंगाबाद में 41 डिग्री
खजुराहो में 43 डिग्री
इंदौर में 40.2 डिग्री
जबलपुर में 40.5 डिग्री
दतिया में 42.2 डिग्री
रतलाम में 41.0
ग्वालियर में 40.8 डिग्री रीवा में 40 डिग्री
खरगोन में 40 डिग्री
सागर में 40 डिग्री
सतना में 40 डिग्री
दतिया 42 डिग्री
रतलाम में 40 डिग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *