Maha Kumbh: प्रयागराज का 38-40 हजार रूपये किराया, कब हो जाएगा तीन-चार हजार जानिए
प्रयागराज. अजय तिवारी.BDC News
दिल्ली से फ्लाइट से प्रयागराज आने वाले महज 3 से 4 हजार रूपये में आ सकेंगे। अभी प्रयागराज का किराया 38 से 40 हजार रूपये चल रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं, कब प्रयागराज आए जब किराया कम हो जाएगा।
महाशिवरात्रि के बाद प्रयागराज में भीड़, हवाई मार्ग का किराया कम हो जाएगा। अभी प्रयागराज का किराया आसामान छू रहा है। वीकेंड पर महाकुंभ मेले के लिए यूपी सरकार अतिरिक्त बसें चला रहा है। अंतिम चरण के लिए यात्रियों की अधिसंख्य उपलब्धता को देखते हुए 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों को चलाने का फैसला लिया गया है।
वीकेंड पर उमड़ रहा सैलाब
महाकुंभ के आखिरी वीकेंड पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं का सैलाब त्रिवेणी की ओर उमड़ रहा। हाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आखिरी शाही को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं जिसको लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान को देखते हुए नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा रेलवे स्टेशन पर खासी भीड़ है।
शिवरात्रि पर भारी भीड़ जुटने की संभावनाओं के चलते हाकुंभ के सात प्रमुख मार्गों व त्रिवेणी मार्ग, लाल सड़क और काली सड़क पर वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएगी।
पूरी तैयारी है शिवरात्रि के दिन
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर किसी भी आकस्मिक चिकित्सा स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी