भारत-UK FTA साइन: 99% भारतीय निर्यात जीरो टैरिफ पर UK जाएगा

भारत-UK FTA साइन: 99% भारतीय निर्यात जीरो टैरिफ पर UK जाएगा

नई दिल्ली.BDC NEWS

भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने आज बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस ऐतिहासिक समझौते से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में भारी उछाल आने की उम्मीद है, जिसके 2030 तक दोगुना होकर 120 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की संभावना है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके यूके समकक्ष कीर स्टार्मर की उपस्थिति में इस समझौते पर मुहर लगाई।

भारतीय उपभोक्ताओं को क्या मिलेगा फायदा?

इस FTA के बाद भारतीय उपभोक्ताओं के लिए UK से आयात होने वाले कई सामान सस्ते हो जाएंगे। UK से आयात होने वाले 85% सामान 10 साल में पूरी तरह टैरिफ-मुक्त हो जाएंगे, जबकि औसत टैरिफ 15% से घटकर 3% हो जाएगा।

जानिए कौन से उत्पाद होंगे सस्ते:

  • व्हिस्की और जिन: UK से आने वाली स्कॉच व्हिस्की और जिन पर टैरिफ 150% से घटकर 75% हो जाएगा, और धीरे-धीरे 10वें साल तक 40% तक आ जाएगा। उदाहरण के लिए, 5000 रुपये की स्कॉच बोतल अब 3500 रुपये में मिल सकेगी।
  • लग्जरी कारें: जगुआर लैंड रोवर, रोल्स-रॉयस जैसी UK की लग्जरी कारों पर टैरिफ 100% से घटकर कोटा सिस्टम के तहत 10% तक आ जाएगा, जिससे ये कारें 20-30% तक सस्ती हो सकती हैं।
  • खाद्य और पेय पदार्थ: UK से आयात होने वाले सैल्मन, लैंब (भेड़ का मांस), चॉकलेट, बिस्किट और सॉफ्ट ड्रिंक्स पर टैरिफ कम होगा, जिससे वे सस्ते मिलेंगे।
  • कॉस्मेटिक्स और मेडिकल डिवाइस: UK के कॉस्मेटिक्स, मेडिकल उपकरण और एयरोस्पेस पार्ट्स पर टैरिफ 15% से घटकर 3% पर आ जाएगा।
  • फैशन और कपड़े: ब्रिटेन से आने वाले ब्रांडेड कपड़े, फैशन प्रोडक्ट्स और होमवेयर भी सस्ते होंगे, साथ ही फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स भी कम कीमत पर मिलेंगे।

भारत के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

इस समझौते से भारत के निर्यातकों को भी बड़ा फायदा होगा। अब भारत के 99% सामानों को UK में ‘जीरो टैरिफ’ पर निर्यात किया जा सकेगा, जो भारतीय उत्पादों के लिए एक बड़े बाजार तक पहुँच आसान बनाएगा। यह भारतीय उद्योगों, विशेषकर वस्त्र, फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग और कृषि उत्पादों के लिए नए अवसर खोलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *