IIM-कलकत्ता हॉस्टल में छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी छात्र गिरफ्तार: कोलकाता में फिर शर्मनाक घटना

IIM-कलकत्ता हॉस्टल में छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी छात्र गिरफ्तार: कोलकाता में फिर शर्मनाक घटना

कोलकाता. BDC NEWS:

दक्षिण कोलकाता में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई दुष्कर्म की घटना के बाद, अब कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्रावास में एक युवती के साथ कथित दुष्कर्म की घटना सामने आई है।

शुक्रवार रात को पीड़िता ने संस्थान में पढ़ने वाले एक युवक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे घटना के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता आईआईएम की छात्रा नहीं है और वह अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में ठहरी हुई थी।

काउंसलिंग सेशन के बहाने बुलाया, फिर दिया पिज्जा-कोल्ड ड्रिंक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता को कथित तौर पर नौकरी से जुड़े काउंसलिंग सेशन के लिए लड़कों के हॉस्टल में बुलाया गया था। दर्ज शिकायत के अनुसार, वहां उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक पीने को दी गई, जिसे लेने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसे अपने साथ यौन उत्पीड़न का अहसास हुआ।

पीड़िता ने होश में आते ही तुरंत अपनी सहेली से संपर्क किया और हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले वह ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन गई थी, लेकिन चूंकि यह मामला हरिदेवपुर थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए शिकायत वहां दर्ज नहीं हो पाई। पीड़िता ने अपने बयान में यह भी बताया कि उसने हॉस्टल के आगंतुक रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी ने उसे रोक दिया। उसने यह भी दावा किया कि बेहोशी से पहले उसने आरोपी का विरोध किया था, लेकिन आरोपी ने उसकी पिटाई की, जिसके बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गई।

पुलिस जांच जारी, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिसर से आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की। फिलहाल लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मामले की जांच में महत्वपूर्ण होगी।

यह घटना दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई दुष्कर्म की एक अन्य घटना के एक महीने से भी कम समय में सामने आई है, जिसने शहर में महिला सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है। हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है। आरोपी की आधिकारिक पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस परिसर में कई लोगों से पूछताछ कर रही है और साक्ष्य जुटाने में जुटी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *