बड़ी ख़बर

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद की खबर दो… NIA 25 लाख देगी


मुंबई: BDC NEWS
अंडरवर्ल्ड मास्ट वांटेड को लेकर NIA एक्शन में है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम 25 लाख और छोटा शकील की खबर देने वाले को 20 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है। वहीं, अनीस इब्राहिम शेख, जावेद चिकना, टाइगर मेनन के सिर पर 15-15 लाख के इनाम ह


बता दे साल 1993 में हुए मुंबई धमाकों समेत दाऊद भारत में कई मामलों में फरार है। भारत में मोस्ट वॉन्टेड की बात करें तो लिस्ट में लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर, हिजबुल मुजाहिदीन के सैयद सलाहुद्दीन और करीबी अब्दुल रउफ असगर का नाम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NIA ने फरवरी में इब्राहिम के खिलाफ नया केस किया था। डी कंपनी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकियों के साथ मिल इंडिया में स्पेशल यूनिट तैयार की है, जो बड़े राजनेताओं और कारोबारियों को निशाना बनाएगी। यह यूनिट आतंकियों और स्लीपर सेल्स को भी मदद मुहैया कराएगी।


NIA ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के यहां भी छापेमारे है. मुंबई, मीरा-भायंदर में 29 जगहों पर छापे मारे गए हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दाऊद के साथियों से उस समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रियल एस्टेट निवेश दस्तावेज, नकदी और हथियार जब्त किए गए। इब्राहिम कास्कर से कई खास जानकारी NIA को मिली हैऔर उसके साथी शामिल थे. एनआईए ने यह भी जानकारी दी है कि दाऊद के संदिग्ध साथियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रियल एस्टेट निवेश दस्तावेज, नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *