जमीन विवाद में खूनी खेल: विधायक पर बरसे पत्थर
धार. BDC News/bhopalonline.org
मध्य प्रदेश के धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ है। घटना उस समय हुई जब विधायक अपने साथियों और सुरक्षाकर्मी के साथ धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसोदिया स्थित अपने खेत पर चल रहे कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान खेत से सटे पड़ोसियों ने जमीन को अपना बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने पत्थर और घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले में विधायक के सिर पर गहरा घाव हुआ है, जिससे वे लहूलुहान हो गए।
गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी
विधायक कालूसिंह ठाकुर द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदा बाई और रंजु गिरवाल ने मौके पर पहुंचते ही अभद्रता शुरू कर दी थी। जब विधायक ने विवाद शांत करने की कोशिश की, तो प्रिंस उर्फ पिंटू ने जान से मारने की धमकी देते हुए विधायक के सिर पर पत्थर दे मारा। मौके पर मौजूद गनमैन कैलाश पवार और अन्य साथियों ने किसी तरह बीच- बचाव कर विधायक की जान बचाई और उन्हें तत्काल धामनोद के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस की कार्रवाई: भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज
वारदात की गंभीरता को देखते हुए धामनोद पुलिस तुरंत हरकत में आई। थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि घटना ग्राम सिरसोदिया की है और सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रिंस उर्फ पिंटू और अन्य महिला आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(ए), 109 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन विवेचना कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
यह भी पढे़..
आनंदपुर धाम ट्रस्ट विवाद: यौन शोषण और काले धन के खेल में IAS अधिकारियों के नाम उछाले कांग्रेस ने