Bhopal Lok Sabha seat : दिग्गजों के साथ परचा भरा बीजेपी के आलोक ने
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोमवारा वाली मां के मंदिर में पूजा करने के बाद आलोक ने भरा नामांकन
रवि कुमार, भोपाल. BDC NEWS
भोपाल से भाजपा के प्रत्याशी आलोक शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ माता के मंदिर में पहले पूजा अर्चना की और इसके बाद कलेक्टर कार्यालय में नामांकन बने पहुंचे । यहां पर कांग्रेस के पूर्व महापौर सुनील सूद और कई कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता भी ली।
लोकसभा क्षेत्र के लिए BJP प्रत्याशी आलोक शर्मा ने नॉमिनेशन जमा कर दिया है। नामांकन जमा करने के बाद आलोक शर्मा ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल ही नहीं पूरे देश में निराशा के दौर से गुजर रहे हैं। भोपाल में मतदान के लिए कांग्रेस को पोलिंग बूथ पर बैठाने एजेंट तक नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है। वहां भगदड़ मची हुई है। भाजपा में आ रहे हर कांग्रेस कार्यकर्ता का सम्मान हो रहा है। इसलिए आज कांग्रेस में साफ सुथरी छवि वाले भोपाल के पूर्व महापौर भाजपा में शामिल हुए हैं। उनके साथ कांग्रेस पार्षद प्रियंका मिश्रा ने भी भाजपा ज्वॉइन की है। वे भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया की बेटी और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा की पुत्रवधू हैं। इनके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस को इस चुनाव में पोलिंग एजेंट तक नहीं मिलेंगे।
सुनिए क्या कहा, शिवराज, सुरेश पचौरी और आलोक ने
आलोक की नामांकन रैली में जनता का भी समर्थन देखने को मिला। नामांकन भरने के दौरान मंत्री कृष्णा गौर मंत्री विश्वास सारंग, हुजूर विधायक रमेश्वर शर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय भी मौजूद रहे।
Breaking News
- बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की नामांकन रैली शुरू
- रैली में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी , लोक सभा प्रभारी पूर्व मंत्री कमल पटेल
- पूर्व सांसद लोक सभा संयोजक आलोक संजर, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर
- पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,उमा शंकर गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सभा मंच पर मौजूद
- सोमवारा कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर चुनावी सभा, मां का लिया आशीर्वाद