बड़ी ख़बरभोपाल

भोपाल की सियासत के मम्मा (सुरेन्द्र नाथ सिंह ) नहीं रहे

भोपाल : BDC NEWS
मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह Surendra Nath Singh (मम्मा) नहीं रहे. उनका लंबी बीमारी के बाद 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. सुरेंद्र नाथ सिंह राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं. वे पूर्व में भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष भी रहे. उनके निधन से बीजेपी में शोक की लहर है.


हाल ही में हुई थी हार्ट सर्जरी
मम्मा की हाल ही में हार्ट सर्जरी भी हुई थी. वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. सुरेंद्रनाथ सिंह भाजपा की सक्रिय राजनीति से काफी समय से दूर थे, इसके बावजूद पार्टी में उनकी एक अलग ही पहचान थी. उन्होंने भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भोपाल के विकास व जनकल्याण के लिए कई कार्य किए.

शिवराज सिंह के करीबी थे ‘मम्मा’

  • ‘ भोपाल नगर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं बीडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:
  • वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
  • ‘भाजपा मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और भोपाल के पूर्व विधायक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष के साथी श्री सुरेंद्र नाथ सिंह जी के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.’
  • कैलाश विजयवर्गीय मंत्री मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *