राजाभोज एयरपोर्ट को नए डायरेक्टर मिल गए हैं। रामजी अवस्थी डायरेक्टर होंगे। वे अभी एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिकल विभाग और टर्मिनल इंचार्ज का काम देख रहे थे। इससे पहले वह गोवा, वाराणसी, जबलपुर, खजुराहो और इंदौर एयरपोर्ट पर इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल विभाग में काम कर चुके हैं। 27 वर्ष से एयरपोर्ट अथॉरिटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डायरेक्टर का पद अनिल विक्रम के तबादले के बाद से खाली था। इंडियन विमानन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर दिए हैं।