बड़ी ख़बर

Gaganyaan Mission Astronaut : पीएम मोदी ने मिशन पर जाने वालों को किया सम्मानित

तिरुवनंतपुरम. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो


Gaganyaan Mission Astronaut :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में मिशन गगनयान की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने मिशन पर जाने वाले चार यात्रियों को भी सम्मानित किया। इसरो गगनयान मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गगनयान मिशन की तैयारियों की समीक्षा की और मिशन पर जाने वाले चार भारतीयों को सम्मानित किया। अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं।
इसरो के अनुसार, फ्लाइट टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन1 में किसी अनहोनी की दशा में अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने में यह क्रू-एस्केप प्रणाली काम आएगी। उड़ान भरते समय अगर मिशन में गड़बड़ी हुई तो यह प्रणाली क्रू मॉड्यूल के साथ यान से अलग हो जाएगी, कुछ समय उड़ेगी और श्रीहरिकोटा से 10 किमी दूर समुद्र में उतरेगी। इसमें मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को नौसेना की ओर से समुद्र से सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
दूसरा परीक्षण वाहन टीवी-डी2 मिशन और गगनयान (एलवीएम3-जी1) का पहला मानव रहित मिशन होगा। परीक्षण वाहन मिशन (टीवी-डी3 और डी4) की दूसरी श्रृंखला और रोबोटिक पेलोड के साथ एलवीएम3-जी2 मिशन की अगली योजना बनाई गई है। एजेंसी के मुताबिक, चालक दल मिशन की योजना सफल परीक्षण वाहन के नतीजे और उन मिशनों के आधार पर बनाई गई है जिनमें कोई चालक दल नहीं है।

गगनयान कब लॉन्च होगा?

गगनयान मिशन: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अपने अंतरिक्ष प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण कदम हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका लॉन्च 2024 में होने की योजना बनाई गई है।

गगनयान में कितने अंतरिक्ष यात्री जाएंगे?

‘गगनयान’ कार्यक्रम का उद्देश्य 2025 में तीन दिवसीय मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *