समाजसेवी हिंगोरानी के गार्डन पर गांधीनगर में कार्रवाई
डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त हुई
मैरिज गार्डन की बाउंड्री वॉल स्टेज हटाया गया।
बकौल जिला प्रशासन समाजसेवी रमेश हिंगोरानी ने गांधीनगर में डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा किया था…
लोकायुक्त को मिली शिकायत और आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है।
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
गांधीनगर में शनिवार को एक मैरिज गार्डन पर नगर निगम और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि गार्डन शासकीय जमीन पर बना था। लोकोयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की गई। करीब डेढ़ करोड़ रुपए की शासकीय जमीन से कब्जा हटाया गया। इसमें एक गार्डन का स्टेज और बाउंड्रीवॉल बने थे। नगर निगम अतिक्रमण अमले को हंगामे और विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण की शिकायत लोकायुक्त में की गई थी, जिसके बाद उसे गिराने के आदेश मिले थे। साईं सेलिब्रेशन मैरिज गार्ड रमेश हिंगोरानी का है। संतनगर एसडीएम मनोज उपाध्याय और तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। मैरिज गार्डन का स्टेज और आरसीसी बाउंड्रीवॉल अतिक्रमण में आ रहे थे। इसके चलते 12 हजार 388 वर्गफिट एरिये से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम उपाध्याय ने बताया, जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, उसका बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए है। जमीन का उपयोग व्यवसायिक तरीके से किया जा रहा था। हाईकोर्ट के 2 सितंबर 2022 को दिए गए आदेश अनुसार, 3612 वर्गफिट भूमि को छोड़कर बाकी 12388 वर्गफिट का अतिक्रमण हटाया गया।
कार्रवाई के चलते मौके पर हंगामा होने लगा। इसके चलते गांधीनगर थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम-तहसीलदार से दूसरे पक्ष ने नोंकझोंक भी की। हंगामा होने के बाद पुलिस ने स्थिति संभाली। इसके बाद कार्रवाई हुई और कब्जा हटाया गया