ICICI Bank ने ग्राहकों को दी राहत: मिनिमम बैलेंस ₹50,000 से घटाकर ₹15,000 किया, जानें नए नियम

ICICI Bank ने ग्राहकों को दी राहत: मिनिमम बैलेंस ₹50,000 से घटाकर ₹15,000 किया, जानें नए नियम

मुंबई. BDC News

ICICI बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता को घटा दिया है। पहले, बैंक ने ग्राहकों को अपने खाते में कम से कम ₹50,000 का न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए कहा था, लेकिन अब इसे घटाकर ₹15,000 कर दिया गया है। यह नया नियम 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए नए खातों पर लागू होगा।

शहरों के हिसाब से नई लिमिट:

  • मेट्रो और शहरी क्षेत्र: ₹15,000 (पहले ₹50,000)
  • सेमी-अर्बन (छोटे शहर): ₹7,500 (पहले ₹25,000)
  • ग्रामीण क्षेत्र: ₹2,500 (पहले ₹10,000)

पुराना आदेश और प्रतिक्रिया:

ICICI बैंक ने चार दिन पहले ही एक आदेश जारी कर सभी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम बैलेंस की सीमा बढ़ा दी थी, जिससे ग्राहकों में नाराजगी थी। बैंक ने मेट्रो और शहरी इलाकों में ₹50,000, अर्ध-शहरी इलाकों में ₹25,000 और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹10,000 की लिमिट तय की थी। यह बदलाव बैंक ने 10 साल बाद किया था।

इसी बीच, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को कहा कि बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस तय करने का फैसला बैंक खुद करते हैं, इसमें आरबीआई की कोई भूमिका नहीं होती है। उन्होंने यह बात गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *