क्या सौरव गांगुली करने जा रहे हैं एक्टिंग डेब्यू?
सौरव गांगुली का एक्टिंग डेब्यू ? : नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ खाकी: द बंगाल चैप्टर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस सीरीज़ में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन निर्देशक नीरज पांडे ने इसके संकेत दिए हैं।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान आया बड़ा बयान
कोलकाता में आयोजित ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब नीरज पांडे से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जहां तक सौरव की बात है… बस इंतज़ार कीजिए।” उनके इस जवाब से अटकलें और तेज़ हो गई हैं कि गांगुली इस शो में कैमियो कर सकते हैं।
कोलकाता बना ‘खाकी 2’ की कहानी का केंद्र
नीरज पांडे ने इस सीरीज़ के लिए कोलकाता को चुनने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, “मैं कोलकाता में पैदा हुआ और यहीं पला-बढ़ा हूं, इसलिए इस शहर को कहानी के लिए चुनना मेरे लिए खास था।”
‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की सफलता के बाद नई कहानी
इससे पहले नीरज पांडे ने 2022 में खाकी: द बिहार चैप्टर बनाई थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इस नई सीरीज़ की कहानी कोलकाता के अपराध और राजनीतिक गलियारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी अपने साहस और ईमानदारी से सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ता है।
बंगाली कलाकारों से सजी हिंदी वेब सीरीज़
खाकी: द बंगाल चैप्टर में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनमें प्रसेंजित चटर्जी, जीत, परमब्रत चटोपाध्याय और सास्वता चटर्जी शामिल हैं। यह पहली हिंदी वेब सीरीज़ होगी, जिसमें पूरी तरह बंगाली कलाकारों को कास्ट किया गया है।
20 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीमिंग
यह क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ 20 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। दर्शकों को इसमें रोमांच, राजनीति और अपराध की जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी। अब देखना होगा कि क्या सौरव गांगुली वाकई इस सीरीज़ में नजर आएंगे या नहीं!
- ‘रन फॉर यूनिटी’: राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश दिया युवाओं ने
भोपाल. BDC News भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर देश की एकता और अखंडता का संदेश… - भारत-अमेरिका ने 10-वर्षीय ‘प्रमुख रक्षा साझेदारी’ रूपरेखा पर किए हस्ताक्षर; क्षेत्रीय स्थिरता पर होगा जोर
कुआलालंपुर। BDC News भारत और अमेरिका ने अपनी द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को एक नई ऊँचाई देते हुए, एक ऐतिहासिक 10-वर्षीय ‘प्रमुख रक्षा साझेदारी की रूपरेखा’ (Major Defence Partnership Framework) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का आदान-प्रदान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के युद्ध सचिव (Secretary of… - MP Weather Update Today: 31 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के 11 जिलों में बारिश-ठंड का अलर्ट, IMD पूर्वानुमान
भोपाल. BDC News अक्टूबर महीने की विदाई के साथ ही, मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश और ठंडी हवाओं का अलर्ट जारी किया है। आज का मौसम पूर्वानुमान: 31 अक्टूबर 2025 मौसम विभाग (IMD)… - Gold Silver Price 31 October 2025: अक्टूबर के आखिरी दिन सोने में बड़ी उछाल, चांदी का ताजा भाव
बिजनेस डेस्क. BDC News महीने की आखिरी तारीख पर, 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है। यदि आप आज सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो खरीदारी के लिए बाजार जाने से पहले अपने शहर के ताज़ा भाव… - 31 अक्टूबर 2025 राशिफल: मेष से मीन तक दैनिक भविष्यफल, करियर और प्रेम की भविष्यवाणी
धर्म डेस्क. BDC News हर दिन अपने साथ नई संभावनाएं, चुनौतियाँ और अवसर लेकर आता है। ज्योतिषीय गणनाएँ (Planetary Transits) आपके जीवन के हर पहलू को प्रभावित करती हैं। आपका दैनिक राशिफल आपको इन्हीं ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर मार्गदर्शन देता है। क्या आज आपके करियर में कोई बड़ी सफलता… - राष्ट्रीय एकता दिवस: PM मोदी बोले- नक्सलवाद, घुसपैठ देश की एकता के लिए बड़ा खतरा
गुजरात। BDC News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा) पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी… - NDA संकल्प: बिहार में 1 करोड़ नौकरी, लखपति दीदी, सीतापुरम – जाने घोषणापत्र के बड़े वादे
पटना. BDC News राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना विस्तृत घोषणापत्र, जिसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया गया है, जारी कर दिया है। पटना के होटल मौर्य में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और गठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इस संकल्प… - सर्दियों में स्वस्थ रहने के 10 आसान तरीके: सेहत, त्वचा और इम्यूनिटी के लिए संपूर्ण सुझाव
हेल्थ डेस्क. BDC News सर्दियों का मौसम खुशियाँ और त्यौहार लेकर आता है, लेकिन यह कई स्वास्थ्य चुनौतियों, जैसे सर्दी, सूखी त्वचा और श्वसन संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। कुछ सरल सावधानियों को अपनाकर आप ठंड का पूरा आनंद लेते हुए भी अपनी सेहत बनाए रख सकते हैं। 1. रोग प्रतिरोधक क्षमता… - 8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद; जानें सबसे पहले किसे मिलेगा लाभ?
नई दिल्ली:BDC News केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग को आखिरकार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों (Terms of Reference) को हरी झंडी दे दी है। उम्मीद है कि यह नई वेतन संरचना 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगी।… - PM Modi Muzaffarpur Rally: ‘छठी मैय्या का अपमान नहीं भूलेगा बिहार’, जंगलराज पर बरसे पीएम
मुजफ्फरपुर। BDC Newsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर दावा किया कि यह दर्शाता है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और सुशासन वापस आएगा। छठ महापर्व को विश्व विरासत बनाने का प्रयास… - पीथमपुर ब्रिज हादसा: सागौर रेलवे स्टेशन, क्रेन गिरने से लोग दबे
पीथमपुर। BDC Nerwsऔद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 3 स्थित सागौर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ब्रिज पर गुरुवार (30 अक्टूबर) की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह लगभग 9:30 बजे, ब्रिज पर गार्डर (Garder) चढ़ाते समय इस्तेमाल की जा रही दो क्रेनों में से एक अचानक नीचे गिर गई। यह क्रेन सागौर की ओर… - आक्रोश! सिंधी सम्मेलनों की औपचारिकता पर सवाल
संत हिरदाराम नगर (भोपाल)। BDC Newsअखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने सिंधी सम्मेलनों की उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए तीखे लहजे में कहा है कि ‘वाजिब हक के बिना सिंधी सम्मेलन बेमानी हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के 78 साल बाद भी देश-विदेश… - गोल्ड रेट टुडे: अमेरिकी फेड के असर से सोने की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल, 30 अक्टूबर को कैसा रहेगा बाजार?
बिजनेस डेस्क. BDC Newsभारत में सोने की कीमतों में इन दिनों ज़बरदस्त फ़्लक्चुएशन (उतार-चढ़ाव) देखने को मिल रहा है। लगातार गिरावट के बाद, बुधवार, 29 अक्टूबर को सोने की कीमतों ने एक बार फिर शानदार वापसी की। 24k, 22k और 18k सोने की कीमत में इस दिन तेज उछाल देखा गया। सोने की कीमत में… - MP में मौसम का बदला मिजाज: डिप्रेशन और चक्रवाती सिस्टम से 5 दिन तक बारिश का दौर
भोपाल। BDC Newsमध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के तीन अलग-अलग सिस्टमों (डिप्रेशन, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन) के सक्रिय होने से कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को तेज हवाओं के साथ ठंडक महसूस की गई, जबकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी… - MP: 7.50 लाख कर्मचारियों को बड़ी सौगात की तैयारी: 3% DA में होगा इजाफा!
अजय तिवारी. भोपाल। BDC Newsमध्य प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य के स्थापना दिवस, 1 नवंबर 2025 के अवसर पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं। इस घोषणा से कर्मचारियों में भारी उत्साह है और इसे त्योहारों…
.jpg?w=150&resize=150,150&ssl=1)
