Madhya Pradesh News: मोहन सरकार के डंडे के ‘पटाखे’ खाने पड़ेंगे
भोपाल. BDC NEWS
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार (9 मार्च) को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत का जश्न मनाने वाली रैली के दौरान दो गुटों में झड़प पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता रामेश्वर शर्मा की अपने अंदाज में प्रतिक्रिया आई है। शर्मा ने कहा “आतिशबाजी से नफरत है तो अपने बेटा-बेटियों की शादी में आतिशबाजी क्यों करते हो? तुम्हें अगर इंडिया की जीत पर होने वाली आतिशबाजी से नफरत है, तुम्हें मोहन यादव सरकार के डंडे खाने पड़ेंगे.”
क्या है मामला
इंदौर के महू में दो गुट आपस में भिड़ गए और थोड़ी ही देर में विवाद हिंसा, आगजनी और पथराव में बदल गया, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है महू में खेल प्रेमियों का विजयी जुलूस निकालना कुछ लोगों को नागवार गुजरा और वहां तनाव हो गया। विवाद महू की जामा मस्जिद रोड पर हुआ था। पथराव के साथ गाड़ियों में आग लगा गई और तोड़फोड़ की गई।
यह दी प्रतिक्रिया…
- विधायक शर्मा ने कहा – भारत की जीत पर आतिशबाजी से नफरत क्यों?
- जब अपने बेटे-बेटी की जीत पर आतिशबाजी करते हो तो फिर इससे परेशानी क्यों होती है।
- अगर भारत की जीत के पटाखों से परेशानी है तो ध्यान रहे, डॉ मोहन यादव जी की सरकार के डंडे के पटाखे खाने पड़ेंगे।
- बता दें कि कल चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद महू में जुलूस निकाला गया गया।
- आतिशबाजी करते निकले इस जुलूस पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।
- इसी पथराव को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा भड़के हैं
- उन्होंने कहा कि तिरंगे लेकर चलने वालों पर पथराव बर्दास्त से बाहर है, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।