रेप के आरोप में बंद मिर्ची बाबा ने क्या कहा?
भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
मिर्ची बाबा जेल में हैं। उनका पक्ष वकील श्रीकृष्ण धौसेला ने मीडिया के सामने रखा। बाबा का कहना है महिला और पुलिस की सांठगांठ ने जेल पहुंचाया है, जिस दिन रेप की बात कही जा रही है, उस दिन बाबा भोपाल में थे ही नहीं। शब्द-शब्द बाबा के बोल वकील ने कुछ इस तरह रख
भोपाल में ही नहीं था
मैं बैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा एक नागा साधु संत हूं उन्हें किसी सोनू लोधी पत्नी शंकर लोधी नाम की महिला ने षडयंत्र पूर्वक बलात्कार के केस में फंसाया गया है। समाचार पत्र-पत्रिकाओं के जरिये मेरी चरित्र की हत्या की जा रही है। जिस दिन महिला घटना होना बात रही है, उस दिनांक को मैं भोपाल शहर में नहीं था। मेरे द्वारा महिला के साथ कोई कृत्य नहीं किया गया है। महिला और पुलिस के बड़े अधिकारियों की सांठ गांठ से 08 अगस्त.2022 को महिला थाने भोपाल में मामला पंजीबद्ध किया गया है। FIR के बाद पुलिस की 70-80 के गाडियों के साथ ग्वालियर से मुझे गिरफ्तार किया गया है। मैंने उस समय पुलिस के समस्त अधिकारियों से पूछा था कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है? आखिर मेरा कसूर क्या है? लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं बताया। पुलिस ने महिला थाने में कुछ सफेद खाली पेपरों पर मुझसे हस्ताक्षर करवाकर 09 अगस्त को न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। । ग्वालियर में गिरफ्तारी के समय मुझे वकील से बात नहीं कराई गई, न मेरी कोई बात सुनी गई।
गौ सेवक, अदालत पर भरोसा
मैं एक सच्चा गौ माता का सेवक हूं और जीवनभर गाय माता की सेवा करता रहूंगा और गाय माता को राष्ट्रीय माता के रूप में दर्ज कराने के लिये मैं आंदोलन को आजीवन भर चलाता रहूंगा। इस अपराध में मेरा किसी प्रकार का सरोकार नहीं हूं मैं पूरी तरह र्निदोष हूँ। मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है। महिला द्वारा मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है। साथ ही साथ सनातन धर्म की एवं धर्म के साधु एवं संतों की अब संस्कृति संस्कार और सभ्यता पर महिला द्वारा कठोर प्रहार किया गया, जिसे समाज कभी माफ नहीं करेगा। चलिए सुनिए वकील की जुबानी बाबा की सफाई..