भोपाल

RGPV BHOPAL : करोड़ों के गबन की जांच करेंगे बैरागढ़ एसीपी

भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV BHOPAL) में करोड़ों रुपये के गबन मामले में एफआईआर हो गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, आपराधिक षड्यंत्र रचने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। विश्वविद्यालय के एक दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के गबन में शामिल होने की बात कही जा रही है। मामले की जांच संत हिरदाराम नगर एसीपी अनिल शुक्ला करेंगे
बता दे आरजीपीवी के कुलपति सुनील कुमार के इस्तीफे के बाद रूपम गुप्ता का कुलपति का प्रभार दिया गया है। पुलिस ने जिन दस्तावेजों को आरजीपीवी से जांच के लिए मांगा है, वे सभी दस्तावेज अभी पुलिस को प्राप्त नहीं हो सके हैं। पुलिस अभी भी आरजीपीवी के अधिकारियों द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे जांच कर रही है।
कहा जा रहा है, पुलिस को अभी तक गबन और भ्रष्टाचार संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं, लेकिन अभी तक की जांच रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के वित्त शाखा और कुछ अन्य विभाग के करीब एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारी गबन के मामले में शामिल हैं। ये वे अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिनके खिलाफ अभी मामला दर्ज नहीं है


खास बातें…

आरजीपीवी के कर्मचारियों को वेतन देने संबंधी बैंक खाते को छोड़कर सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।
पुलिस ने 19.48 करोड़ रुपये निजी खाते, 9 करोड़ से अधिक की राशि सोहागपुर की दलित संघ को प्रशिक्षण के नाम पर देने और 25-25 करोड़ की चार एफडी एक निजी बैंक में रखने संबंधी जानकारी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *