भोपाल: BDC News. ब्यूरो
मध्य प्रदेश में भाजपा की जिला कार्यकारिणी का गठन पिछले पाँच महीनों से लंबित है, जबकि जिलाध्यक्षों का चुनाव हो चुका है। इस प्रक्रिया को गति देने के लिए अब प्रदेश और संभाग के दो-दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिलों में भेजा जाएगा। ये पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चयन करवाएँगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिए निर्देश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को प्रदेश व संभाग प्रभारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कार्यकारिणी का गठन जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हो, इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय और एक संभागीय पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे। इन दो पदाधिकारियों को दो जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। खंडेलवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी’ उत्पादों को अपनाने के आह्वान को एक अभियान के रूप में लेने की अपील की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए सिर्फ खादी से बने तिरंगे का ही इस्तेमाल हो।
‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका’ पर विशेष अभियान
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तय की गई। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बताया कि 10 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत, 10 से 14 अगस्त तक मंडल स्तर पर तिरंगा यात्राएँ निकाली जाएँगी, जिनमें आम जनता और विभिन्न संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अलावा, 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों और शहीदों के स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलेगा। 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर मौन जुलूस और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, ताकि युवा पीढ़ी को देश के विभाजन के दर्द से अवगत कराया जा सके।