भोपाल

क्लीन भोपाल ग्रीन भोपाल का संदेश देने के लिए महिलाओं ने निकाली रैली

नारी शक्ति, नारी का अभिमान : सांसद


भोपाल. BDC NEWS
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुनानक मंडल द्वारा क्लीन भोपाल ग्रीन भोपाल के संकल्प को लेकर गोल घर से महिला साइकिल रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ सांसद आलोक शर्मा ने किया।


सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है एवं सब मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण कर रहे है जहाँ हर नारी को समान अवसर, सम्मान और सुरक्षा मिले। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया सभी महिलाओं के अद्वितीय योगदान से समाज को संस्कार विचार और आकार प्राप्त होते है, उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और अदम्य साहस ने हर क्षण हमारे हृदयों को गौरवान्वित किया है।

रैली में पार्षद प्रियंका मिश्रा, रीटा बजाज, सुमन कालरा, अनमोल बजाज,सुकांति ठकुरिया, राजकुमारी डागोर, सहित नारीशक्ति उपस्थित रही।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

YouTube https://www.youtube.com/@BDCnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *