भोपाल:BDC NEWS
कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 28 भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में लालघाटी यंग क्लब के सदस्यों ने अनूठा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि इस दुखद घड़ी में पूरा भारत एकजुट है। प्रदर्शन में प्रतीकात्मक रूप से भारत ने पाकिस्तान को पराजित दिखाया।
आनंद सबधाणी ने कहा कि आतंकवादियों के सरपरस्तों को यह संदेश देना चाहते हैं कि आवश्यकता पड़ने पर देश का हर युवा हथियार उठाकर पाकिस्तान की ओर बढ़ने में देर नहीं करेगा। आज भी देश के वीर सपूतों में पाकिस्तान को मिटाने का सामर्थ्य है। जिस प्रकार इजराइल ने हमास के साथ किया, वैसा ही अब हमें भी करना होगा।
मेजर जनरल श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी तीनों सेनाएं हर मोर्चे पर पाकिस्तान को धूल चटाने में सक्षम हैं।
सबधाणी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज देश की कई माताओं ने अपने बेटे, बहनों ने अपने भाई, पत्नियों ने अपने पति, बेटियों ने अपने पिता और कई परिवारों ने अपने रोजी-रोटी का सहारा खो दिया है। इस बार देश को सरकार से सांत्वना नहीं, बल्कि बदले की उम्मीद है।
इस प्रदर्शन में महिलाओं, पूर्व सैनिकों और सैकड़ों देशभक्त नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रेमचंदानी, दिनेश अग्रवाल, दीपिका वाधवानी, कुमार दुबे और रवि आनंद आदि मौजूद थे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो