बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को जागृत करना शिक्षक का कर्तव्य
संस्कार विद्यालय के शिक्षक हुए सम्मानित
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संस्कार विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत तरीके से हुआ। विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर एवं आरती उतार कर वंदना की।
संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि हमारे विद्यालय का नाम संस्कार है इसलिए हमारे बच्चों को भी अच्छे संस्कार दें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवके शर्मा ने बच्चों से कहा कि आप सुंदर बगीचे में पुष्प की तरह है व आप देश का भविष्य है। हमें विवेकानन्द के जीवन को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा के साथ ही बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को जागृत करना एक अच्छे षिक्षक का कर्तव्य है। षिक्षक एक व्यवसाय नहीं एक साधना है जिसमें कुछ सीखने-सिखाने की वृति है।
विशेष अतिथि नारायण पारवानी ने कहा कि एक अच्छा षिक्षक वह होता है जो बच्चों का र्स्वागीण विकास करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि बिना षिक्षक के मनुष्य का जीवन संभव नहीं है और एक अच्छे भविष्य का निर्माता शिक्षक ही होते है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम एवं समस्त षिक्षक समुदाय एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा, चन्दर नागदेव आभार जताया।