चैतीचांद: समृद्ध भारत में सिंधी समाज बताएगा अपना योगदान

Grand Shobha Yatra will start in Bhopal, flower shower will be done by drone

भोपाल. BDC NEWS
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की शोभा यात्रा में एक भारत , खुशहाल भारत, समृद्ध भारत को बनाने में सिंधी समाज के योगदान को दिखाया जाएगा। दोहराया जाएगा, देश की एकता अखंडता के खातिर अपनी मात्रभूमि को छोड़कर देश की खुशहाली और समृद्धि के लिये समाज आज भी कृत संकल्पित है.
*शोभायात्रा में “सिंधू एक्सप्रेस” नाम की ” अटारी सेभोपाल “ट्रेन चलेगी जिसमें एक खास पोषाख में बहनें जुलूस में रहेंगी.
*वे बुजुर्ग जिन्होंनें 50 साल पहले शोभा यात्रा की शुरुआत “हाथ ठेले” पर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा और बहराणा साहब रखकर की थी उन्हें पुरानी विंटेज कार में बिठाकर जुलूस की अगवानी कराई जाएगी और उनका सम्मान रवीन्द्र भवन मुक्ताकाश मंच पर होगा.
*शोभायात्रा का भव्य स्वागत बस स्टेन्ड चौराहे पर होगा वहां ड्रोन से पुष्प वर्षा के साथ ही एक बड़े मंच पर इन्दौर की छेज पार्टी परम्परागत छेज नृत्य प्रस्तुत करेगी.
*रवीन्द्र भवन में भी सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष में दो नृत्य नाटिकाएं,सांस्कृतिक कार्यक्रम,छेज़ और परम्परागत भगत की आकर्षक प्रस्तुती होगी.

  • तीन बजे सिंधी कालोनी में मूर्ति स्थापना,पूजा-अर्चना के बाद 4 बजे शोभायात्रा बस स्टेन्ड चौराहा, घोड़ा निक्कास , जुमेराती, सिंधी मार्केट, पीरगेट होते हुए रवीन्द्र भवन पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *