गणेशोत्सव : अगले वरस तू जल्दी आ कहने का दिन
भोपाल। BDC NEWS
अगले वर्ष तूं जल्दी आ… गणपित वप्पा मोरिया कहने का समय आया गया। प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी को शुक्रवार को भक्त विदाई देंगे। विसर्जन के लिए दूर न जाने पड़े इसलिए नगर निगम शहर के 15 स्थानों पर स्थान तय किए हैं, जहां श्रद्धालु बप्पा की मूर्तियां रख सकेंगे। इन मूर्तियां का निगम घाटों पर सामूहिक रूप से विसर्जन करेगा। कोरोना से उबरने के बाद दो साल बाद पहला मौका होगा, जब चल समारोह राजधानी में निकलेगा।
यहां रखें मूर्तियां
लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, भवानी चौक सोमवार मंदिर, नादरा बस स्टैंड, 5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास, शाहपुरा चौराहा झील, सर्व-धर्म चौराहा, आशिमा मॉल, अवधपुरी चौराहा, आनंद नगर चौराहा, अयोध्या बायपास, मिनाल चौराहा, प्रभात चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, यातायात पार्क के सामने बावड़ियाकलां।
घाटों पर कड़ी सुरक्षा
खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा एवं आर्च ब्रिज के घाट पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने नोडल अधिकारियों की तैनाती है।
- इस बार धूमधाम से विसर्जन चल समारोह निकलेगा। कोरोना के चलते वर्ष 2020 और 2021 में अनंत चतुर्दशी के जुलूस नहीं निकले थे।
- विसर्जन मार्गों पर यातायात डायवर्ड किया गाए, जो सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक
भेल क्षेत्र की झांकियां