दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी मेला 13-14 अप्रैल को
युवा शक्ति को समर्पित रहेगा मेला, बहुरंगी होगा आयोजन
सम्मान, पुरस्कार, सिंधी गीत संगीत, प्रतियोगिताएं
BDC NEWS. भोपाल
Family Sindhi Fair: सिन्धी मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित पारिवारिक सिन्धी मेला विगत 26 वर्षां में सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। 27 वें वर्ष में यह मेला 13-14 अप्रैल को सायं 7:00 बजे से सुन्दर वन नर्सरी, लालघाटी चौराहा के पास, भोपाल में होगा। भगवान झूलेलालजी के बहिराणा साहिब, ज्योति प्रज्ज्वलन, छेज़ के साथ मेले का आगाज होगा।
मेले की जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी एवं महासचिव नरेश तलेजा ने बताया कि 27वां सिंधी मेला युवा शक्ति को समर्पित रहेगा। मेले में जहाँ मुम्बई के सेलिब्रिटी दर्शकों के बीच होंगे, वहीं कई युवा को रील बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय देने का मौका मिलेगा। पहली बार शालीन रेम्प वॉक होगा। युवाओं को रोजगार के अवसरों के बारे में बताने के लिए मोटीवेशनल सत्र भी होंगे।
सम्मान एवं पुरस्कार
मेले में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी उत्तमचंदजी इसरानी, दादा गोविन्दराम बतरा, शौकतरायजी कटारिया एवं काका कीमतरायजी नागदेव की स्मृति में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भोपाल के चार वरिष्ठ समाजसेवियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वर्ष भर सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य करने वाली संस्था/पंचायत को श्रेष्ठ संस्था/ पंचायत का पुरस्कार दिया जाएगा ।
पंचायतें होंगी पुरस्कृत
चेट्रीचंड के अवसर पर सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत द्वारा आयोजित भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में सम्मिलित झांकियों में से 3 श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कार तथा अन्य झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे ।
मेले के आकर्षक रंग
शुभम नाथानी सिंगर, शिवानी वासवानी मोहित शेवानी दीपाली दुबे सिंगर (मुंम्बई ) की प्रस्तुति देंगे। एंकर कविता इसरानी, शुभम नाथानी, मुम्बई के कलाकारों के साथ उत्सवी रंगारंग बिखेरेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, ऊँट, घोड़े की सवारी होगी। सिन्धी क्विज़, फन क्विज़, म्युजिकल चेयररेस, छेज़ ( महिला/पुरूष ) के लिए होगी। शान-ए-सिन्धियत, ओल्ड इज़ गोल्ड, लकी फेमली ऑफ द ईव इत्यादी ढेरों मेला पुरस्कार दिए जाएंगे। न्धी, पंजाबी, चायनीज़ व दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद होगा।