भोपाल में “एक शाम सिंधियत के नाम” में उमड़ा जनसैलाब
सिंधु सेना का चेटीचंड महोत्सव: तारीक मेहता के उल्टा चश्मा फेम बबीताजी और जतिन उदासी ने बांधा समां
भोपाल BDC NEWS
सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा द्वारा आयोजित “एक शाम सिंधियत के नाम” कार्यक्रम में 11,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” फेम बबीता जी (मुनमुन दत्ता) और मुंबई से आए गायक जतिन उदासी ने शानदार प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम का आयोजन:
कार्यक्रम का आयोजन स्वागत गार्डन में किया गया था, जिसे रंग-बिरंगी लाइटों और 1 लाख वाट के म्यूजिक सिस्टम से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती से हुई, जिसके बाद जतिन उदासी ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।
बबीता जी की प्रस्तुति:
रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री के साथ बबीता जी (मुनमुन दत्ता) का आगमन हुआ, जिनका दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। मुनमुन दत्ता ने कहा कि यह उनकी पहली भोपाल यात्रा है और उन्हें यहां की हरियाली और बड़ा तालाब बहुत पसंद आया। उन्होंने सिंधी व्यंजनों की भी तारीफ की।
अन्य कलाकार और अतिथि:
कार्यक्रम में गुजरात के कलाकार मंकी मैन (जैकी वाधवानी) ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। मंच संचालन दीपेश रामचंदानी ने किया। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सिंधी समुदाय को चेटीचंड महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राकेश कुकरेजा और उनकी टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
दर्शकों का उत्साह:
कार्यक्रम में आए दर्शकों ने शानदार प्रस्तुतियों और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम का माहौल पारिवारिक और खुशनुमा रहा।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर