‘नशे के कारण युवा लाचार नहीं. स्वस्थ रहकर अपनों को सहारा देनें वाले बनें’
‘नशा जहर है, जीवन पर कहर है’, सिंधी समाज ने परिचर्चा की
भोपाल. BDC NEWS
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने रविवार को ‘नशा जहर है, जीवन पर कहर है’ परिचर्चा का आयोजन किया, जिसमें सिंधी समाज के युवाओं, महिलाओं और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
डॉ. रश्मिी निचलानी और डॉ. राकेश सुखेजा ने पावर पाइंट प्रेसेन्टेशन के जरिये अपनी बात समझायी। डॉ. रश्मिी निचलानी ने जहां बिगड़ती लाइफ स्टाइल और नशे के चलते कैंसर, लकवा जैसे रोग के कारणों को बताया। वहीं डॉ. राकेश सुखेजा ने नशे के साथ ही सोशल मीडिया और हर प्रकार के लत, एडिक्शन और उसके प्रभावों पर लोगों का ध्यान खींचा। उन्होनें एक साथ क्रिकेट खेल शुरू करनें वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए नशे के कारण अपना भविश्य खराब करनें वाले विनोद कांबली के उदाहरण के साथ फिल्म कलाकार संजय दत्त का भी उदाहरण भी दिया जिसे नशे की लत के चलते जेल तक जाना पड़ा ।
100 लोगों का नशा छुड़ाया
युवा इन्फ्लुएंसर अनिशा चिमनानी ने हुक्के के सेवन को लेकर अपनें अनुभवों को साझा किया और बताया कि वे कम से कम 100 लोगों को नशे की लत से बाहर ला चुकी है । दीपक राजानी नें नशे के सौदागरों द्वारा ऐसा ड्रग बेचने की बात बताई जिससे युवा नपुंसक तक हो रहे हैं। उन्होंने नशे के मनोरंजन से हटकर युवाओं को खेल में रुचि जगाने की बात की ।
कॉकटेल पार्टियों पर चिंता जताई
मुख्य अतिथि भगवानदास सबनानी ने कॉकटेल पार्टी, युवाओं की आफ्टर काकटेल पार्टी के कारण विवाह जैसे पवित्र बंधन के संस्कारों में होने वाली देरी पर चिंता व्यक्त की । उन्होंनें उपस्थितों से आग्रह किया कि माता पिता अपनें बच्चों के लिये समय निकालें । माता पिता के प्यार और समय की कमी के कारण युवा इस तरफ न जायें यह सभी को ध्यान रखना चाहिये । पंचायत के अध्यक्ष किशोर तनवानी की मांग पर सभी नें सहमति व्यक्त की कि भोपाल में शासन अविलंब हुक्का बार बंद करवाये इस पर सबनानी ने मुख्यमंत्री के ध्यान में लाने का आश्वासन दिया ।
लाचार नहीं बने युवा
पंचायत के मुख्य सलाहकार भगवानदास इसरानी ने विषय प्रवर्तन करते माता-पिता से आव्हान किया कि सभी परिवार जन पंचायत की इस मुहिम में सक्रियता से साथ दें । हमारे युवा नशे के कारण लाचार नहीं वरन स्वस्थ रहकर अपनों और समाज का सहारा देने वाले बनें।
दो डाक्यूमेंट्री दिखाई गईं
पंचायत के सचिव लखन दादलानी नें दो डाक्यूमेंट्री दिखाकर अपनी बात रखी । पंचायत के सचिव दिनेंश मेंघानी ने नशे के कारणों पर अपनी बात रखी । इस अवसर पर चेतीचांद के संयोजक सर्वश्री निर्मल गंगनानी और कमल पंजवानी का स्वागत किया गया। नवगठित पंचायत एरोसिटी के पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। बलदेव खेमानी, लता बजाज और हरीश ज्ञानचंदानी नें भी विचार व्यक्त किये । मोहनलाल लालवानी ने आभार व्यक्त किया । शुरूआत में नरेश गिदवानी और उनके सहायकों नें प्रभावी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।