Educationभोपाल

भोपाल में अशासकीय स्कूलों के लिए निरीक्षण दल

पाठ्यपुस्तक और यूनिफार्म की बाध्यता पर होगी जाँच

भोपाल, BDC NEWS

भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अशासकीय स्कूलों द्वारा अभिभावकों को विशेष दुकानों से पाठ्यपुस्तकें और यूनिफार्म खरीदने के लिए बाध्य करने की शिकायतों की जाँच के लिए एक निरीक्षण दल का गठन किया है।

जारी आदेश के अनुसार, यह दल विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा। निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.पी. नगर भोपाल लक्ष्मीकान्त खरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी.टी. नगर अर्चना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलार रोड रविशंकर राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहर वृत्त दीपक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरागढ़ वृत्त आदित्य जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोविन्दपुरा रवीश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हुजूर विनोद सोनकिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरसिया आशुतोष शर्मा शामिल होंगे। दल अपने-अपने क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करेगा और प्रतिदिन की कार्यवाही से कलेक्टर को अवगत कराएगा।

यह दल मान्यता अधिनियम 2017 और नियम 2020 के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करेगा और उल्लंघन पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। दल मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस अधिनियम 2020 के तहत वर्ष 2023-2024, 2024-2025 और 2025-2026 की फीस की भी जानकारी प्राप्त करेगा और पुस्तकों के आईएसबीएन नंबरों की पुष्टि कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

बैरागढ़ में भी तय दुकानों पर देखा जा सकता है… मिली भगत का नजारा, आपकी शिकायत हो तो जरूरी भेजिए 9755107994 पर

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *