BHOPAL NEWS : निगम के निशाने पर कॉरीडोर, फुटपाथी अतिक्रमणकारी, कार्रवाई जारी
भोपाल, BDC NEWS 19 May 2024
BHOPAL NEWS : नगर निगम ने कॉरीडोर, फुटपाथों व मार्गों पर से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है। निगम अमले ने न्यू मार्केट, मालवीय नगर तथा आशिमा मॉल व अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाया है और स्पॉट फाइन किया है।
निगम के जोन 07 के अमले ने मालवीय नगर स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स में दुकानदारों द्वारा कॉरीडोर में किए गए अतिक्रमण को हटाया। 13 हजार 500 रुपये का स्पॉट फाइन भी वसूला। शनिवार को भी निगम अमले ने न्यू मार्केट क्षेत्र में कॉरीडोर से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाया और 20 हजार रुपये का स्पॉट फाईन भी वसूल किया था तथा आशिमा मॉल में 07 दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया सामान हटवाया और 07 हजार 600 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की थी ।
अपर आयुक्त निधि सिंह के दिशा निर्देशन में अतिक्रमणों के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । रविवार को निगम अमले ने मालवीय नगर स्थित मालवीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स दुकानों के सामने कॉरीडोर में रखा सामान हटाकर कॉरीडोर खाली कराने व अन्य आवागमन स्थलों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की और 13 हजार 500 रुपये स्पॉट फाईन के रूप में भी वसूल किए। निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर विगत दिनों निगम अमले ने न्यू मार्केट पिंक पार्किंग क्षेत्र, टीनशेड क्षेत्र, हनुमान मंदिर के सामने प्रांगण, न्यू मार्केट में 36 चबूतरों व 45 चबूतरों के स्थान पर बनाए गए नवीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों के कॉरीडोर, टी.टी. नगर थाना से रंग महल तक न्यू मार्केट की दुकानों के आउटर कॉरीडोर आदि क्षेत्रों में कार्रवाही करते हुए उक्त क्षेत्रों के कॉरीडोर, सड़कों/रास्तों, फुटपाथों एवं नालियों आदि पर अवैध रूप से सामान रखकर कर किए गए अतिक्रमणों को हटाया और विभिन्न प्रकार का सामान भी जप्त किया तथा चालानी कार्यवाही भी की।
शनिवार को न्यू मार्केट में बड़ी कार्यवाही करते हुए कॉरीडोर आदि क्षेत्रों में रखे सामान को हटाया गया और दुकानदारों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। उक्त कार्यवाही सहायक अतिक्रमण अधिकारी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया व संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्ड प्रभारियों सहित अन्य अमले द्वारा की गई ।