BHOPAL NEWS : साइबर ठग दिल्ली से धराए, क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी
भोपाल. BDC NEWS 19 May 2024
BHOPAL NEWS : भोपाल क्राइम ब्रॉच का बड़ी कामयाबी मिली है। एक प्रतिष्ठित प्राइवेट बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम ठगी करने वाला गिरोह के सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्त में लिया गया है।
बता दे पकड़े गए चारों साइबर क्रिमिनल आईसीआईसीआई (ICICI) या एचडीएफसी (HDFC) बैंक के नाम का इस्तेमाल करते थे। वे बैंक कर्मचारी बन और लालच देकर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी किया करते थे। ऐसा करते हुए लाखों रूपये लिंक भेजकर लोगों के खातों से अपने खातों में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे।
पुलिस के मुताबिक फर्जी लिंक भेजकर सामने वाले के बैंक की डिटेल लेकर रुपए निकालते थे। सारा खेल रोहणी दिल्ली में बैठकर कर रहे थे। आरोपियों ने बीते 4 महीने से ठगी, धोखाधड़ी को अंजाम दिया। अब तक 20 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी हासिल हुई है। पूछताछ में ओर भी खुलासा होने की संभावना है।
आरोपी आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर फ्री में क्रेडिट कार्ड का लालच देकर लिंक भेजते थे। लिंक में जानकारी भरवाकर लोगों के खाते से ठगी करते थे। पैसे लेने के लिए आरोपी खाते एवं कॉलिंग करने के लिए मोबाइल नंबर टेलीग्राम एप से संपर्क कर प्राप्त करते थे।