भोपाल BDC NEWS
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), भोपाल की 51वीं छमाही बैठक राजा भोज हवाई अड्डे ने बैठक का आयोजन किया, जिसमें रामजी अवस्थी विमानपत्तन निदेशक, भोपाल हवाई अड्डा द्वारा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम परमार, मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनल, भोपाल तथा समिति के सचिव आनंद कृष्ण, राजभाषा अधिकारी, बीएसएनल भोपाल को शॉल व पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। प्रस्तुतीकरण द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा भोपाल हवाई अड्डे की कार्य प्रणाली और उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और राजभाषा व अन्य गतिविधियों संबंधी जानकारी सभी को दी गई।
बैठक में भोपाल शहर के सभी उपक्रम कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख तथा राजभाषा अधिकारी गण सम्मिलित हुए तथा उन्होंने अपना परिचय देते हुए अपने कार्यालय में विशेष राजभाषा गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में अप्रैल से सितंबर 2025 तक की छमाही अवधि के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों को पुरस्कार किया गया।
कैलेंडर का विमोचन
नव वर्ष 2025 की शुभकामनाओं के साथ केंद्रीय भंडारण निगम भोपाल द्वारा नराकास (उपक्रम), भोपाल का विशेष कैलेंडर तैयार करवाया गया, जिसका लोकार्पण मंचासीन अधिकारियों द्वारा किया गया तथा सभी सदस्यों को कैलेंडर का वितरण किया गया।
स्मृति चिंह भेंट किए गए
रजत जयंती वर्ष 2024-25 के उपलक्ष में समिति के नवीन लोगो सहित तैयार करवाए गए स्मृति चिन्ह सभी उपक्रम कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख व राजभाषा अधिकारियों को भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। संचालन महिमा सोनी, वरिष्ठ अधीक्षक (राजभाषा), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भोपाल द्वारा किया गया।