Accident: बैरागढ़ के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
राजधानी में कोर्ट के पास कारें आपस में टकराईं
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
राजधानी में हुए एक सड़क हादसे में बैरागढ़ के युवक की जान चली गई है। हादसे में दो कारों के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा एमपी नगर थाना क्षेत्र में हुआ। गुरूवार रात दो बजे जिला अदालत के सामने एमपी 04 सीयू 6393 जिसे मृतक चला रहा था और एमपी 04 ईवी 4859 कैब की आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे में बैरागढ़ के मोनू गोल्ड बाबा की मौत हो गई। मोनू की ज्योति कॉम्प्लेक्स महाराणा प्रताप नगर में मोबाइल की दुकान है। वह कॉम्प्लेक्स में एक और दुकान खोलने जा रहा था, जिसका अगले एक-दो दिन में उदघाटन होने वाला था, जिसकी तैयारियां करवा कर युवक अपने घर लौट रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया ।
बैरागढ़ में छाया मातम
युवक की मौत की सूचना मिलने पर उपनगर में मातम छा गया। रात में ही 200 से 300 युवा उसके घर पहुंचे गए थे। पूज्य सिंधी पंचायत ने युवक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।