जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में गैस रिसी, रतलाम में 3 फायरकर्मी समेत 5 लोगों की हालत बिगड़ी

जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में गैस रिसी, रतलाम में 3 फायरकर्मी समेत 5 लोगों की हालत बिगड़ी

सार… मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में हादसा हुआ। औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। बचाव के लिए आए दल में तीन लोग गैस की चपेट में आने से बीमार हो गए।

जावरा. BDC News
रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। गैस फैलते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। उस समय फैक्ट्री में तीन कर्मचारी मौजूद थे, जो गैस लीकेज को नियंत्रित नहीं कर सके।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पानी डालकर गैस रिसाव रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान तीन दमकलकर्मी पुष्कर देवरिया, बालाराम गेहलोत और कुलदीप गेहलोत भी गैस की चपेट में आ गए। तीनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा पास की दूसरी फैक्ट्री के दो कर्मचारी भी गैस से प्रभावित हुए। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

10 फैक्ट्रियों में तत्काल छुट्टी
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आसपास की करीब 10 फैक्ट्रियों में तत्काल काम बंद कर कर्मचारियों को घर भेज दिया। रेडक्रॉस और सिविल अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर तैनात की गईं। पीड़ितों को सांस लेने में तकलीफ, उल्टी और चक्कर की शिकायत पर शासकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

रतलाम से इप्का और नागदा से तकनीकी टीम पहुंची
गैस रिसाव की गंभीरता को देखते हुए रतलाम से इप्का फैक्ट्री की केमिकल तकनीकी टीम मौके पर बुलाई गई। नागदा से भी विशेषज्ञ टीम पहुंची। टेक्निकल टीम ने रात पौने दस बजे गैस सिलेंडर के रिसाव पर काबू पा लिया है। गैस सिलेंडर के लीकेज को बंद कर उसे पानी में डाल दिया है।

इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एएसपी विवेक कुमार, जावरा एसडीएम सुनील जायसवाल, सीएसपी युवराज सिंह चौहान और एसडीओपी संदीप मालवी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *