धुरंधर पार्ट 2 vs टॉक्सिक: रणवीर सिंह और यश की भिड़ंत तय, ईद 2026 पर होगी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी टक्कर

धुरंधर पार्ट 2 vs टॉक्सिक: रणवीर सिंह और यश की भिड़ंत तय, ईद 2026 पर होगी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी टक्कर

एंटरटेंमेंट डेस्क.BDC News

रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए इस साल की सबसे बड़ी शुरुआत में जगह बना ली है। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखते हुए मेकर्स ने पोस्ट-क्रेडिट सीन में इसका सीक्वल ‘धुरंधर पार्ट 2’ भी अनाउंस कर दिया। तीन घंटे से अधिक की लंबी फिल्म के अंत में दिखाए गए इस सीन में अगली कहानी की झलक मिलती है और इसकी रिलीज डेट भी सामने आती है।

फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर और जियो स्टूडियोज ने धुरंधर पार्ट 2 को 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में लाने की घोषणा की है। यह तारीख खास इसलिए भी है, क्योंकि इस दिन ईद और गुड़ी पड़वा दोनों त्योहार हैं। छुट्टियों का लाभ उठाते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि सीक्वल को बंपर ओपनिंग मिलेगी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होगा।

लेकिन असली दिलचस्पी इस बात में है कि धुरंधर पार्ट 2 की टक्कर एक ऐसी फिल्म से होने जा रही है, जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है—यश की ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स’।

‘टॉक्सिक’ से क्यों बढ़ गया मुकाबले का रोमांच?

2022 में KGF Chapter 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद यश की पॉपुलैरिटी देश ही नहीं, विदेशों में भी लगातार बढ़ी है। ऐसे में तीन साल बाद टॉक्सिक के साथ उनकी वापसी को फैंस एक मेगा इवेंट की तरह देख रहे हैं। फिल्म हिंसा, गैंगस्टर वर्ल्ड और भारी-भरकम एक्शन से भरपूर पीरियड ड्रामा बताई जा रही है, जिसे यश और डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने मिलकर लिखा है।

फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और रुक्मिणी वसंत जैसी पांच लीड एक्ट्रेसेस होंगी। वहीं अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। ट्रेड एक्सपर्ट्स पहले ही कह चुके हैं कि टॉक्सिक बॉक्स ऑफिस पर “सूनामी” लाने की क्षमता रखती है।

क्या 2026 की सबसे बड़ी क्लैश देखने को मिलेगी?

ईद और गुड़ी पड़वा जैसे दो बड़े त्योहारों पर रिलीज होने वाली धुरंधर पार्ट 2 भले ही मजबूत दावेदार है, लेकिन यश की टॉक्सिक से भिड़ंत इसे दूसरी लेवल की चुनौती देने वाली है। दोनों ही फिल्में हाई-ऑक्टेन एक्शन जॉनर की हैं और दोनों के स्टार फैंस भारी तादाद में मौजूद हैं। ऐसे में यह मुकाबला 2026 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस क्लैश साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *