सार… मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी में जुटे हैं। कोर्ट द्वारा रोक से इनकार के बाद इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कबीर के समर्थक सुबह से ईंट लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। आयोजकों ने लगभग तीन लाख लोगों के जुटने और विदेशी धार्मिक नेताओं के आने का दावा किया है।
कोलकाता। BDC News
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखने के कार्यक्रम को लेकर माहौल गर्म है। शनिवार सुबह से ही उनके समर्थक सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल की ओर बढ़ रहे हैं। स्थिति को देखते हुए पूरा इलाका हाई अलर्ट पर रखा गया है।
कोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस कार्यक्रम पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा कि आयोजन के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद प्रशासन ने बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की है। सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस सहित कुल तीन हजार से अधिक जवान क्षेत्र में तैनात किए गए हैं।
गौरतलब है कि हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को घोषणा की थी कि वे 6 दिसंबर को विवादित ढांचे के गिरने की बरसी पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। इस बयान के बाद टीएमसी ने 4 दिसंबर को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन और कबीर की टीम के बीच बैठक भी हुई। हुमायूं कबीर का कहना है कि पूरा कार्यक्रम सरकारी दिशानिर्देशों के तहत ही होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर 25 बीघा क्षेत्र में तैयारियां चल रही हैं, जहां 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा मंच बनाया गया है। लगभग 400 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कबीर दावा करते हैं कि तीन लाख से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और सऊदी अरब से कुछ धार्मिक नेता भी उपस्थित रहेंगे।