दिल्ली ब्लास्ट खुलासा: DNA टेस्ट में कार चलाने वाला आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद ही था

दिल्ली ब्लास्ट खुलासा: DNA टेस्ट में कार चलाने वाला आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद ही था

नई दिल्ली. BDC News

दिल्ली में लाल किले के समीप हुए भयावह विस्फोट के मामले में जाँच एजेंसियों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। कार में धमाके के दौरान मौजूद और वाहन चला रहे व्यक्ति की पहचान आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए मानव अवशेषों का DNA टेस्ट आतंकी उमर मोहम्मद की माँ के सैंपल से कराया गया। यह 100 प्रतिशत मैच कर गया है, जिससे पुष्टि होती है कि डॉ. उमर मोहम्मद ही वह व्यक्ति था जो विस्फोटकों से भरी कार चला रहा था।

पहचान स्थापित करने में चुनौती

विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आतंकी उमर मोहम्मद के शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए थे। कार में केवल उसके शरीर के कुछ जले हुए और क्षत-विक्षत हिस्से ही मिले थे, जिसके कारण जाँच एजेंसियों को शुरुआत में उसकी पहचान स्थापित करने में कठिनाई हो रही थी। मंगलवार को पुलवामा से डॉ. उमर की माँ का DNA सैंपल एकत्र कर दिल्ली भेजा गया था, जिसका विश्लेषण विस्फोट स्थल से मिले अवशेषों के साथ किया गया।

ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या

इस दुखद दिल्ली धमाके में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। डीएनए पुष्टि के बाद आतंकी उमर मोहम्मद की पहचान के साथ ही, कुल 10 शवों की पहचान हो चुकी है। शेष दो व्यक्तियों के केवल बॉडी पार्ट्स ही उपलब्ध हैं, जिनकी अत्यधिक खराब हालत के चलते बिना DNA टेस्ट के पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

डॉ. उमर की यात्रा और भूमिका

जाँच एजेंसियों के मुताबिक, डॉ. उमर इस आतंकी साजिश का मुख्य कर्ता-धर्ता था। फरीदाबाद में विस्फोटकों की बरामदगी के बाद वह वहाँ से फरार हो गया था। नई जानकारी के अनुसार, फरार होने के बाद वह मेवात होते हुए फिरोजपुर झिरका पहुँचा था। इसके बाद वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उपयोग करते हुए वापस दिल्ली की ओर लौट रहा था। उसने एक्सप्रेस-वे पर एक ढाबे पर रात भी बिताई और बाद में बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश किया। आतंकी उमर एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ था।

जाँच में पता चला है कि उमर ने सफेद रंग की i20 कार धमाके से महज 11 दिन पहले खरीदी थी। इसी कार में विस्फोट हुआ और उसके शरीर के टुकड़े मिले थे। DNA मिलान के बाद अब यह पूरी तरह साबित हो गया है कि कार में धमाके के साथ ही आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद भी मारा गया है। सुरक्षा एजेंसियाँ अब इस आतंकी साज़िश के अन्य पहलुओं और सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं।

सोर्स : मीडिया रिपोर्ट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *