इंदौर. BDC News
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सनवेर रोड पर स्थित एक चार मंजिला केमिकल फैक्ट्री में बीती रात करीब 2:15 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।
इंदौर महानगरपालिका के फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा ने जानकारी दी कि आग पर काबू पाने के लिए दिपालपुर, बेतमा, पीथमपुर और सनवेर से फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया। आग की विकरालता को देखते हुए, इसे बुझाने के लिए 100 से ज्यादा पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया गया। फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग को पूरी तरह से बुझाया।
राहत की बात यह है कि इस भयावह अग्निकांड में किसी भी तरह की जानमाल की हानि या हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, हादसे में फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।