एमपी में विकास कार्यों की निगरानी के लिए 10 वरिष्ठ अधिकारियों को मिली संभागों की जिम्मेदारी

एमपी में विकास कार्यों की निगरानी के लिए 10 वरिष्ठ अधिकारियों को मिली संभागों की जिम्मेदारी

भोपाल:BDC News. ब्यूरो
मध्य प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने और उनकी प्रभावी निगरानी के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 अपर मुख्य सचिव (ACS) और 2 प्रमुख सचिवों (PS) को प्रदेश के विभिन्न संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों का होगा पालन

ये वरिष्ठ अधिकारी अब अपने-अपने संभागों की सभी बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे और विकास योजनाओं की सख्ती से निगरानी करेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा तय किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने और योजनाओं की प्रगति पर नियमित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। सरकार का मानना है कि इस कदम से न सिर्फ योजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलेगा, बल्कि कार्यों की गुणवत्ता और गति में भी सुधार होगा।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

अधिकारी का नामपदसंभाग
डॉ. राजेश राजौराअपर मुख्य सचिवउज्जैन
अशोक बर्णवालअपर मुख्य सचिवग्वालियर
मनु श्रीवास्तवअपर मुख्य सचिवचंबल
संजय दुबेअपर मुख्य सचिवजबलपुर
नीरज मंडलोईअपर मुख्य सचिवनर्मदापुरम
अनुपम राजनअपर मुख्य सचिवइंदौर
संजय कुमार शुक्लअपर मुख्य सचिवभोपाल
रश्मि अरुण शमीअपर मुख्य सचिवरीवा
दीपाली रस्तोगीप्रमुख सचिवसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *