चंबा: BDC News. ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। चुराह उपमंडल में पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिरने से एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य और दो नाबालिग शामिल हैं।
गाड़ी पर गिरी चट्टान, 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी
यह दुर्घटना गुरुवार (7 अगस्त) रात करीब 9:20 बजे हुई। भजराडू से श्रीगर गांव जा रही स्विफ्ट गाड़ी (HP 44 4246) पर साउया पथरी के पास अचानक पहाड़ से चट्टानें आ गिरीं। चट्टान की चपेट में आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। डीएसपी सलुनी, रंजन शर्मा ने इस हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रात में ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को खाई से बाहर निकाला गया।
एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
मृतकों की पहचान हो गई है, जिनमें से चार लोग बुलवास जुंगरा गांव के एक ही परिवार से थे।
- राजेश कुमार (40)
- उनकी पत्नी हंसो (36)
- उनकी बेटी आरती (17)
- उनका बेटा दीपक (15)
इसके अलावा, बुलवास निवासी राकेश कुमार (44) और ड्राइवर हेमपाल (37) निवासी सलांचा भंजराड़ू की भी इस हादसे में मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए तीसा सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा प्राकृतिक कारणों से हुआ है।