धर्मसंतनगर Update

चैतीचांद पर भव्य शोभा यात्रा निकालने की जिम्मेदारी फिर कन्नू को

सिंधु समाज ने चैतीचांद शोभा यात्रा को अंतिम रूप दिया

दो दिवसीय उत्सव को अंतिम रूप दिया सिंधु समाज ने


भोपाल. BDC News

संत हिरदाराम नगर में चैतीचांद पर भव्य शोभा यात्रा की जिम्मेदारी एक बार फिर कन्हैयालाल इसरानी संभालेंगे। दो साल से भव्य शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में इसरानी की अहम भूमिका रही है। भगवान झूलेलालजी के अवतरण दिवस चैतीचांद उत्सव को लेकर सामाजिक संस्था सिंधु समाज के पदाधिकारीगण, कार्यकारी सदस्य, संरक्षक, सलाहाकार एवं प्रमुख लोगों की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि पूरे संतनगर में संयुक्त रुप से शोभायात्रा निकाली जाएगी। झूलेलाल कल्याण मण्डलम एवं सिंध एकता युवा समिति सीआरपी से सहमति ले ली गई है।

चैतीचांद कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल इसरानी व महासचिव भरत आसवानी ने बताया कि झूलेलाल का अवतरण दिवस के दिन 30 मार्च को शाम 4 बजे पूज्य बहिराणा साहिब की जोत प्रज्ज्लन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद भगवान झूलेलाल की भव्य शोभा यात्रा सिंधु समाज से निकाली जाएगी। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ संत महात्माओं की झाकियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 को
31 मार्च सोमवार को सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 8 बजे हेमू कालाणी दशहरा मैदान संत नगर में रखा गया है, जिसमें मुंबई के जतिन अपने साथी कलाकारों के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। बैठक में मुख्य रुप से नरेश तोलानी, चंद्रप्रकाश इसरानी, मनोहर वीधानी, हरीश मेहरचंदानी, भरत आसवानी, पुरुषोत्तम हरचंदानी, माधव पारदासानी, दयाल दोलतानी, प्रकाश देवनानी, सुरेश तलरेजा, अटल मेघानी, राजेश बेलानी सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *