आयकर विभाग के अफसरों ने बताई ‘विवाद से विश्वास योजना’
हाइलाइट्स
- आयकर विभाग को संतनगर मे कार्यक्रम
- “विवाद से विश्वास योजना 2024 की जानकारी दी
भोपाल. BDC NEWS
आयकर विभाग के अधिकारियों ने “विवाद से विश्वास योजना 2024 ‘ के संबंध में व्यापारियों एवं व्यापारी संगठनों से चर्चा की। व्यापारियों को बताया गया कि विवाद से विश्वास योजना” की जानकारी और भारत सरकार की पहल है जो आयकर से संबंधित विवादों के लिए कम समय में सरल समाधान प्रदान किए जा रहे है उनकी जानकारी दी गई।
योजना के तहत मकसद लंबित आयकर मुकदमों को कम करना, सरकार को समय पर राजस्व प्राप्त करना, और करदाताओं को मानसिक शांति, निश्चितता और समय तथा संसाधनों की बचत के जरिए लाभ पहुंचाना है । कार्यक्रम में मौजूद आयकर उपायुक्त संजय रामटेके ने बताया कि जिनके विवाद / अपील 22 जुलाई, 2024 को उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT), आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष लंबित हैं । साथ ही वे कर दाता जिन्होंने Vsvs-2020 की योजना में आवेदन किया हो परंतु किसी कारणवश प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण उसका लाभ नहीं उठा सके थे, वे भी Vsvs-2024 में पुनःआवेदन कर सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि करदाता योजना का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर, 2024 से पहले घोषणा दाखिल करते हैं, तो उन्हें विवादित कर मांग में से केवल मूल कर का 100 प्रतिशत भुगतान करना होगा, तथा कर पर लगने वाला ब्याज, जुर्माना तथा फीस को माफ कर दिया जाएगा । यह योजना उन कर दाताओं के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिनकी ब्याज और फीस की रकम मूल कर से ज्यादा हो चुकी है । “विवाद से विश्वास योजना” के मामलों के लिए किसी अपराध के संबंध में किसी भी कार्यवाही की शुरुआत और कर बकाया के संबंध में जुर्माना या ब्याज लगाने से प्रतिरक्षा प्रदान की जाती है।
यह मौजूद रहे
कार्यक्रम में वी वैंकट रमन आयकर अधिकारी,अभिमन्यु ठाकुर, आयकर अधिकारी, संत नगर के बर्तन एसोसिऐशन के अध्यक्ष रामचंद मूलचंदानी,नारायण दास तोलानी,वरिष्ठ समाज सेवी जवाहर मूलचंदानी,सराफा एसोसिऐशन के अध्यक्ष नरेश तोलानी,कपड़ा संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी,अमित बिनवानी,वासदेव वाधवानी,चंद्र प्रकाश इसरानी,भगवानदास तेजवानी,नरेन्द्र लालवानी,प्रकाश दादलानी आदि मौजूद रहे।