CCTV Seminars : सीसीटीवी की बारीकियों से जोड़ने के लिए सेमिनार
भोपाल. BDC NEWS 10 june 2024
CCTV Seminars आज के जमाने में सीसीटीवी कैमरे कितने जरूरी है, इसको लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें कैमरे निर्माण एवं विक्रय से जुड़े 400 लोगों ने हिस्सा लिया। कंपनी के विशेषज्ञों ने आज के जमाने में सीसीटीवी कितना जरूरी है हर स्थान पर उसकी बारिकियों से रूबरू करवाया गया।
विशेषज्ञों ने अपराधियों तक पहुंचने में कैमरा पुलिस का सबसे मददगार होता है। सीसीटीवी का खौफ भी अपराधियों में होता है। सेमीनार में लेटेस्ट टेक्नॉलाजी के सीसीटीवी कैमरों की जानकारी दी गई। बताया गया कि पहले नाइट विजन कैमरे आया करते थे, अब नाइट विथ कलर्स आईपी और एच डी कैमरे बाजार में आ गए हैं। सेमिनार हिकविजीन कंपनी के अथोराइज डिस्ट्रीब्यूटर सर्वियस इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करवाया गया था,जिसमें मुख्य रूप से डायरेक्टर गजेन्द्र परमार मौजूद रहे।